Indore News: भीषण पड़ रही गर्मी के चलते शहर भर में चौराहे-चौराहे पर खड़े रहकर यातायात की ज़िम्मेदारी निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए यातायत प्रबन्धन द्वारा एक शानदार पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत ड्यूटी पर खड़े कर्मचरियों ओर अधिकारियों के लिए डीसीपी यातायात द्वारा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी सामाग्री मुहैया कराई जा रही है।
ठंडा पानी और इलेक्ट्रॉल मुहैया कराई गई
शहर में चिलचिलाती धूप से चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यातायात प्रबंधन द्वारा एक शानदार पहल की गई है। इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी सुचारू रूप से कर सकें और और पुलिसकर्मी स्वस्थ भी रहे, इसके चलते प्रबंधन द्वारा पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी, इलकेट्रॉल, ग्लूकोस अन्य चीजें मुहैया कराई जा रही है।
ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने कही यह बात
ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने के चलते इस तरह के पहल की शुरुआत की गई है। साथ ही गर्मी के चलते ट्रैफिक के कुछ सिंग्नल चिन्हित किए गए है इसके अलावा सिग्नल के समय मे भी कुछ बदलाव किया गया है, जोकि आमजन मानस के लिए बेहतरी के फैसले हैं। इससे सिंग्नल पर ज़्यादा देर तक राहगीरों को खड़े नही रहना पड़ेगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट