इंदौर में दर्दनाक हादसा, कार ने चार साल की बच्ची को रौंदा, मौत

घटना में शामिल कार चालक को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त किया है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें अनियंत्रित एक कार ने गाड़ी को मोड़ते समय एक चार साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौत का यह मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला हातोद थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले का है, जहां पर मासूम जैनब नामक बच्ची अपने परिजन के साथ जा रही थी, तभी पीछे से आई एक काले रंग की अनियंत्रित कार ने टर्न लेने के दौरान उस मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ने अमानवीयता दिखाते हुए मौके से फरार हो गया, और कुछ दूरी कार छोड़कर भाग निकला वहीं उस बच्ची का घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमे कार चालक के द्वारा मासूम को कुचलने का वाक़या कैद हुआ है।

घटना को लेकर ग्रामीण एसडीओपी मीडिया को जनाकारी देते हुए हादसे को बेहद दुखद बताया और घटना के तुरंत बाद बच्ची को इलाज के लिए भर्ती किया और इंदौर के अरविंदो अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में शामिल कार चालक को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त किया है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News