ट्विंकल डागरे हत्याकांड की गवाह पर पलटा आटो रिक्शा, लगाए गंभीर आरोप

Published on -
Twinkle-Dagre-murdered-case-witnessed-injured-in-accident--serious-charges

इंदौर| मंगलवार रात ट्विंकल डागरे हत्याकांड की गवाह शकुंतला डागरे के ऊपर कुम्हारखाड़ी के पास ऑटो रिक्शा पलट गया इससे वो बुरी तरह घायल हो गई| घायल शकुंतला की माने तो उस पर जानलेवा हमला करवाया गया है। बता दे कि डागरे हत्याकांड मामले में जगदीश करोतिया व उसके बेटे जेल में सजा काट रहे हैं | हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है । वही इस मामले में ट्विंकल के माता-पिता व उसके रिश्तेदार लगातार ट्विंकल को न्याय दिलाने में जुटे हुए हैं हालांकि लगातार ट्विंकल के परिजनों पर केस खत्म करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और पहले भी बनाया गया था। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को दिव्यांग शकुंतला अपनी तीन पहिया साइकिल से घर लौट रही थी तभी अचानक उनके ऊपर एक ऑटो रिक्शा पलट गया जिसमें वह और  उनकी छोटी बच्ची बुरी तरह घायल हो गई लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल ने बताया कि रिक्शा चालक ने  शराब पी रखी थी और जेल में बंद जगदीश के इशारे पर उस पर  जानलेवा हमला करवाया गया है।घायल के परिजनो के मुताबिक पहले भी कई बार शकुंतला को जगदीश द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा और पुलिस की जांच पर भी बहुत कुछ निर्भर होगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News