Indore News: लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त, पढ़ें पूरी खबर
Indore के भंवरकुआं थाना के सामने हुआ, जहां एक चोरों ने 1 छात्रा का मोबाइल लूटा। पढ़ें विस्तार से...
Indore News : इंदौरा में आएदिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद आरोपी पकड़े जा रहे हैं लेकिन इन लुटेरी गैंग का एक भय आम आदमी बना हुआ है। जिसका एक ताजा मामला भंवरकुआं थाना के सामने हुआ, जहां एक चोरों ने 1 छात्रा का मोबाइल लूटा। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद छात्रा की शिकायत पर दोनों को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह की गई गिरफ्तारी
संबंधित खबरें -
भंवरकुवा थाने में मौजूद अधिकारियों को दी गई। छात्रा की मदद करने में एक राहगीर ने हिम्मत दिखाई। आरोपियों का पीछा किया और घबराहट में आरोपी अपना 2 पहिया वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन पर अंकित पते पर पहुंचने के बाद तुरंत ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
पुछताछ जारी
फिलहाल, दोनों अपराधी अब पुलिस गिरफ्त में है। साथ ही, लूटा हुआ मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने 6 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट