इंदौर में महिलाओं को दहेज के लिए सताने के दो मामले, ससुराल वालों पर केस दर्ज

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : प्रदेश में अब दहेज प्रताड़ना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश की दो बेटियों को दहेज के लालची ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िताओं ने महिला थाना इंदौर में अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों ही मामलों में महिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पहला मामला डॉक्टर फरियादी का है जो कि अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही पीड़िता ने शादी के बाद दहेज मांगे जाने की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है महिला थाना प्रभारी के अनुसार साल 2019 में पीड़िता की शादी छतरपुर में हुई थी ओर कुछ समय बाद पति पत्नी अमेरिका चले गए। पीड़िता का आरोप है कि महिला का पति और ससुर उससे दहेज में एक करोड रुपए की मांग कर रहे है। और नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई। दूसरा मामले में शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया कि उससे दो लाख रुपये की मांग की जा रही है पीड़िता का ससुराल गुजरात में है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शूरु कर दी है।

महिला थाना इंदौर में दहेज के लिए सताई गई दो पीड़ितों ने पहुंचकर अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज मांगे जाने और दहेज न देने के एवज में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है दोनों ही मामलों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि एक फरियादी जिसकी शादी साल 2019 में छतरपुर में हुई थी और शादी के बाद पति-पत्नी दिल्ली गए और फिर वहां से अमेरिका चले गए शादी के बाद से ही पीड़िता को पति और ससुर लगातार परेशान करते रहे और दहेज की मांग भी की थाना प्रभारी के अनुसार पीड़िता जब छुट्टियों में इंदौर आई तो उसने थाने उपस्थित होकर पूरा घटनाक्रम बताया और पुलिस ने दहेज मांगे जाने के नाम पर पीड़िता के पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसी तरह एक और मुकदमा एक पीड़िता ने दर्ज कराया जिसकी शादी गुजरात में हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल पक्ष पीड़िता को परेशान करने लगे और दो लाख रुपये दहेज की पीड़िता से मांग भी की है दोनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आगामी इन्वेस्टिगेशन के बाद परिस्थितियों के मध्य नजर कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News