Indore News : डिलीवरी बॉय ऑनलाइन कंपनियों का सामान चोरी कर पार्सल में प्रोडक्ट की जगह अन्य सामान रख कर पार्सल रिटर्न कर देते थे। डिलवरी बॉय ने ऐसे करके ई-कॉमर्स वेबसाइट को करीब 5 से 6 लाख रुपए की चपत लगाई। कंपनी ने इसकी शिकायत इंदौर के तुकोगंज थाना पुलिस में की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों डिलीवरी बॉय को चोरी और हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से लाखों का सामान जब्त किया है।
थाना तुकोगंज में इलेक्ट्रॉनिक समान की डिलिवरी करने वाली कम्पनी की ओर से अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया था मामले में जनाकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने मुकदमे का दर्ज होना बताते हुए कहा कि आरोपित प्रशांत यादव निवासी टीकमगढ़ जो दूसरे व्यक्ति के नाम से टैबलेट, स्मार्ट वॉच बुक की और डिलीवरी के लिए पार्सल ले गया। उसने सामान निकालकर अन्य सामान रख कर पार्सल रिटर्न कर कंपनी को भेज दिया। शक होने पर पार्सल को स्कैन किया तो गड़बड़ी पकड़ ली। उसके तुरंत बाद प्रशांत ने वहां से नौकरी छोड़ दी।
लाखों का माल किया जब्त
कुछ दिनों बाद प्रशांत ने अपने दोस्त आदर्श वर्मा को उसी कंपनी में भेजा और उसने भी इसी तरह सात टैबलेट, घड़ी, स्मार्ट वॉच आदी मंगवा ली। आदर्श भी पार्सल डिलेवर करने का बोलकर सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गया। मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में ले लिया गया है कुछ माल जब्त कर लिया गया और शेष माल की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट