Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी था जिसकी तबियत ख़राब होने के चलते उसे एमवाय अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा था। आज सुबह वह बाथरूम में गया तो लौटकर बाहर नहीं निकला तब सिपाहियों ने जब अंदर जाकर देखा तो कैदी मूर्छित अवस्था में मिला सूचना मिलने पर डॉक्टर मौके वारदात पर पहुंचे तब देखा तो युवक को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
एसीपी तुषार सिंह ने जानकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हर्निया के इलाज के लिए एम वाय अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती युवक महेंद्र वार्ड के ही बाथरूम में मूर्छित अवस्था में मिला अन्य साथियों द्वारा जब जानकारी दी गई तो युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है और युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा
जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
आगे एसीपी ने युवक को लेकर कहा कि राउ के एक मामले में इंदौर की केंद्रीय जेल में 87,125 और अन्य धारा में बंद था। वही संयोगितागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी
बता दे कि गुरुवार अल सुबह महेंद्र द्वारा बाथरूम गया था और उसकी जनाकारी अन्य कैदियों द्वारा दी गई थी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम सभी साक्ष्य को जुटाने में लग गई है मृतक महेंद्र मूलतः राजस्थान के रहने वाला जिसके परिवार को सूचित कर दिया है, बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट