Unlock 2.0 In Indore: आज से शुरु होंगी ये सेवाएं, इन पर रहेगा प्रतिबंध

इंदौर। आकश धोलपुरे।

प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर के कोरोना में लॉक डाउन से लेकर अनलॉक्ड 2.0 तक समूचे मध्यप्रदेश के अन्य शहरों से अलग – अलग व्यवस्थाएं रही है जिसकी एक मात्र और बड़ी वजह है कोरोना संक्रमण का वो साया जिसने इंदौर की जीवनचर्या और दिनचर्या को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। कोरोना के गहराये संकट के बीच इंदौर में अनलॉक्ड 2.0 शुरू हो चुका है बावजूद इसके इंदौर पर अभी कुछ प्रतिबन्ध प्रसाशन की प्रतिबद्धता के साथ आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकते है। फिलहाल, इंदौर के लिये ये अच्छी खबर है कि कोरोना से लड़ते हुए सामान्य जनजीवन की पटरी पर लौट रही अहिल्या नगरी की अब ये रियायते मिलने जा रही है हालांकि सावधानी बरतते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रियायतो के साथ कुछ शर्ते जरूर जोड़ी जिनका पालन करना इस समय बेहद जरूरी है। देर रात इंदौर कलेक्टर द्वारा निकाले गए 5 पेज के आदेश में सामान्य निर्देशो के साथ जनसामान्य के ये सेवाएं शुरू की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News