Fri, Dec 26, 2025

Indore News: अर्बन- 20 की बैठक का आयोजन, अतिथियों ने किया पौधारोपण

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Indore News: अर्बन- 20 की बैठक का आयोजन, अतिथियों ने किया पौधारोपण

Indore News : इंदौर में अर्बन-20 की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 45 शहरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए आए अतिथियों को आज सुबह से राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, कृष्णपुरा छत्रियां, राधा – कृष्ण मंदिर और अन्य क्षेत्रों में हैरिटेज वॉक करवाया। इस दौरान उन्होंने कृष्णपुरा छत्री उद्यान में पौधारोपण भी किया।

की गई आकर्षक नृत्य प्रस्तुती

बता दें कि अर्बन- 20 की बैठक के लिए कल सुबह से अब तक देशभर के कई शहरों से जनप्रतिनिधि और अधिकारी इंदौर पहुंच चुके हैं। नगर निगम के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें राजवाड़ा क्षेत्र में हेरिटेज वॉक कराया गया। इस दौरान उन्हें पुरातत्व इमारत, पुराने मंदिरों और सड़कों आदि की जानकारी दी गई। सभी अतिथियों ने हेरिटेज वॉक के पूर्व कान्ह नदी के किनारे क्षत्रियों के पास उद्यान में पौधारोपण किया। इस दौरान आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट