Hanuman Jayanti 2023 : “सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना” आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है। उनकी जन्म जयंती के अवसर पर इंदौर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों और भंडारों का आयोजन किया गया है। वहीं धूमधाम से इस दिन को मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज कई मंदिर सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा के साथ महावीर बजरंगबली की जय जय कार से गूंज उठे हैं।
आज सभी मंदिरों में बजरंगबली के मनोहारी रूप के दर्शन भक्तों को करने के लिए मिल रहे हैं। आज हम आपको शहर के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। इन मंदिरों की मान्यता काफी ज्यादा हैं। दूर-दूर से भक्त बजरंगबली के दर्शन करने के साथ-साथ मनोकामनाएं भी मांगते हैं जो पूरी होती हैं। इन मंदिरों में आज भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें आप भाग ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में –
Hanuman Jayanti 2023 : ये हैं इंदौर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर –
वीर बगीची अलीजा सरकार
पंचकुईया स्थित वीर बगीची के अलीजा सरकार का दरबार को आज सजाया गया। हनुमान जयंती के दिन आज अलीजा सरकार को 11 तरह के फलों के रस के साथ औषधियों, दूध, दही, घी, शक्कर, पानी व केसर से महाअभिषेक किया गया। आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है। अलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया जा रहा है। आज स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं भंडारे का भी आयोजन शाम को मंदिर में किया जाएगा।
रणजीत हनुमान
आज रणजीत हनुमान में भक्तों की भीड़ सुबह 5 बजे से ही देखने को मिल रही हैं। मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है। वहीं रणजीत सरकार के दरबार में आजंनेय कोट्टारं सजाया जा रहा है। मंदिर में हनुमानवाड़ा, रणजीत बाबा का राज-घराना नाम से सजावट की गई। सजवाट मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने की है। 134 साल पुराने रणजीत हनुमान की मान्यता काफी ज्यादा हैं। यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती हैं।
श्रीदास हनुमान
पंचकुईया स्थित श्रीदास हनुमान बगीची में आज भंडारे का आयोजन किया गया है ऐसे में करीब 20 हजार से ज्यादा भक्तों को भोज करवाया जाएगा। हनुमान जी का विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। शाम के वक्त 56 भोग एवं महाआरती की जाएगी।
पितृपर्वत
पितृपर्वत पर विराजित 72 पितरेश्वर हनुमान के दरबार में आज भक्तों की काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। यहां हर्षो उल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जाएगी। आज मंदिर में लाइट एंड साउंड शो भी होगा। भंडारे का भी आयोजन मंदिर में किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे। इसके अलावा इंदौर के कई मंदिर है जहां की मान्यता काफी ज्यादा है। दूर दूर से भक्त दर्शन कर बजरंगबली का आशीष लेने पहुंचेंगे।