इंदौर।
इंदौर में योग गुरु बाबा रामदेव पर परशुराम सेना ने जमकर हमला बोला। दरअसल, हमेशा अपने बयानों से विवादों में घिरे रहने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था यदि ब्राह्मण, शुद्र के चरणों मे झुकेगा तब देश आगे बढ़ेगा। इस बयान पर इंदौर में परशुराम सेना ने कड़ी आपत्ति ली बाबा राम देव द्वारा ब्राह्मणो पर की गई टिपण्णी को लेकर परशुराम सेना ने बाबा राम देव की निकाली अर्थी , नाले के पानी से बाबा राम देव की बुद्धि का किया शुद्धिकरण , 10 दिनों में ब्रह्मणो से माफ़ी मांगने की चेतावनी भी दी। अगर बाबा दस दिन में देश के ब्रह्मण समाज से माफ़ी नहीं मांगेगे तो ब्रह्मण समाज पंतजलि के प्रोड्कट को बायकाड कर पंतजलि स्टोर्स पर कड़ा विरोध जताएंगे।
हाल ही में बाबा राम देव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बाबा रामदेव बोल रहे हे की जब ब्राह्मण जब शूद्र के चरणों में झुकेगा तो देश आगे बढ़ेगा इसी को लेकर इंदौर की परशुराम सेना ने मोर्चा खोल लिया और बाबा राम देव की अर्थी निकलकर उसे जूतों चप्पलो से पिटाई कर गंदे नाले के पानी से शुद्धिकरण कर नाले में अर्थी को बहा दिया। अब देखना ये दिलचस्प होगा क्या बाबा अपने बयान से पलटेंगे या ब्राह्मण विरोध का सामना करेंगे। मंगलवार को किये विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दीपू मिश्रा और अनूप शुक्ला ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया।