इंदौर जीत पर क्या कहा-BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने, जानिये यहां पर

Avatar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।  इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव की जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रचंड जीत के बाद हम इंदौर की जनता के प्रति कृतज्ञ है और बहुत विनम्र भाव से हम पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है उस विश्वास के अनुरूप खरे उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास की श्रृंखला जो साल 2000 से शुरू हुई है उस श्रृंखला को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। ये प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश में डबल इंजिन की सरकार है और पीएम मोदी की सरकार आने के बाद ऑर्गनाइजेशन ने बहुत तेजी से विकास किया है। उन्होंने कहा कि हम नई – नई योजना लाएंगे और वर्तमान में जो छोटी-छोटी समस्या दिख रही है उसे प्राथमिकता से हमारे महापौर निपटाएंगे।

यह भी पढ़ें…. सीबीएन की नीमच में पोस्ता व्यापारियों के यंहा रेड, माल जब्त

विजयवर्गीय ने कहा कि नए महापौर से वो कहेंगे कि सबसे पहले हमारे पास पानी पर्याप्त हो और उसका वितरण हो। वही शहर में 45 प्रतिशत लोगो के पास पानी पहुंचे इसकी व्यवस्था होम वही उन्होंने कहा कि आने वाले दशक के लिए ट्रेफिक के विस्तार के लिए काम किया जाए। वही मेट्रो के दूसरे चरण को जल्दी लाने की बात कहते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो घनत्व कम होइस पर फोकस किया जाएगा। वही विजयवर्गीय ने कहा कि मीडिया के साथियों को मैंने बता दिया था कि जीत का अंतर डेढ़ लाख के करीब रहेगा। जनता हमे प्यार दे रही है और ये हमारे प्रति उत्साह है इसलिए मैंने कहा था कि हम जीतेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur