बिना वैक्सीनेशन के ही बच्चों को पोर्टल पर मिल गया सर्टिफिकेट, सामने आया फर्जीवाड़ा

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के बड़ा गणपति स्थित सरकारी सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल में ऐसे बच्चों को भी वैक्सीनेशन  का सर्टिफिकेट जारी हो गया जिन्होंने वैक्सीन लगवाई ही नहीं बल्कि यह बच्चे इस स्कूल के छात्र भी नहीं है, इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब टीचर ने वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर चेक किया।  इंदौर में 15 से 18 साल एज ग्रुप के वैक्सीनेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। यहाँ  जहां 15 बच्चों ने वैक्सीन नहीं लगवाई और कोविन पोर्टल पर सर्टिफिकेट जारी हो गया। ये सभी बच्चे स्कूल से बाहर के हैं। इनमें से कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा। जबकि स्कूल को अलॉट पोर्टल पर पहले और दूसरे डोज की वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी बन गया।  इनमें 11 लड़के और 4 लड़कियां हैं। शिकायत के बाद आईडी पासवर्ड लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़े.. “मूड़-मूड़ के ” म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर जैकलीन के किया शेयर , दिखी हॉट अंदाज में

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, स्कूल प्रबंधन ने अब स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है। प्रारंभिक तौर पर स्कूल के कोविन पोर्टल का पासवर्ड चुराने का मामला सामने आया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चों ने किस उद्देश्य से वैक्सीन लगाए बगैर प्रमाण पत्र हासिल किये। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि स्कूल का पासवर्ड आईडी किसी ने हेक कर लिया और उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लिए, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur