अब सूबेदार बोली-मंत्री का पार्षद भतीजा आरोप सिद्ध कर दे तो मैं नौकरी छोड़ दूंगी

women-traffic-policeman-said-if-congress-councilor-show-i-take-bribe-then-i-will-leave-my-job

इंदौर।

इंदौर शहर में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पार्षद भतीजे और महिला सुबेदार के बीच का विवाद अब गहराता जा रहा है। मंत्री वर्मा के बयान के बाद अब सूबेदार का बयान सामने आया है।जिसमें सूबेदार ने पार्षद को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पार्षद रिश्वत मांगने का आरोप सिद्ध कर देंगे तो मैं नौकरी से इस्तीफा दे दूंगी। इससे पहले सोमवार को मंत्री वर्मा ने कहा अगर मेरे भतीजे (अभय वर्मा) ने सूबेदार को बालाघाट ट्रांसफर कराने का कहा होगा तो उसका तत्काल इस्तीफा दिलवा दूंगा, अगर आरोप गलत है तो महिला सूबेदार को इस्तीफा देना होगा। सोमवार को सुबेदार और पार्षद के विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News