राहुल गांधी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, विधायक का बयान भी आया सामने

Indore News: इंदौर (Indore) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस युवक ने चिट्ठी में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को गोली मारने की धमकी भी दी थी।

20 नवंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली थी, लेकिन गुजरात में देर हो जाने की वजह से इसे 23 नवंबर से शुरू किया जाने वाला है। भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में शुरू होने से ठीक पहले एक चिट्ठी में यह धमकी दी गई थी कि अगर राहुल गांधी मध्यप्रदेश आएंगे तो उनकी यात्रा में धमाके किए जाएंगे। इसी के साथ सिख दंगों के जिम्मेदार कमलनाथ को भी गोली मारी जाएगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।