इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। महज कुछ दिनों पहले ही बड़े चाव से अपने बेटे को महँगी मोटरसाइकिल खरीद कर देना दंपति को भारी पड़ गया, महिला बाल विकास की असिस्टेंट डायरेक्टर के बेटे प्रांजल पुत्र राजेश गौड़ निवासी अहिल्यानगर की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रांजल की मां अंशुबाला मसीह खंडवा में पदस्थ हैं, वहीं पिता झाबुआ में सरकारी कालेज में प्रोफेसर हैं। युवक मूलत: झाबुआ का रहने वाला है, वह आईपीएस कालेज से इंजीनियरिंग का छात्र था। प्रांजल को हाल ही में 25 दिसंबर को माता पिता ने साढ़े तीन लाख की बाइक खरीद कर दी थी, ही इसी बाइक से प्रांजल को भोपाल जाना था लेकिन रास्ते में हादसे में उसकी मौत हो गई, प्रांजल के रिश्तेदारों की माने तो वह सुबह साढ़े तीन बजे इंदौर से निकला था भोपाल जाने के लिए, हालांकि भोपाल निकलने से पहले प्रांजल को इंदौर में ही सिलिकान वेली में अपने दोस्त के घर जाना था।
यह भी पढ़े.. MP News: बढ़ते कोरोना केसों पर सरकार सतर्क, CM के निर्देश के बाद अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
बताया जा रहा है की पुलिस को सुबह साढ़े 5 बजे हादसे की खबर मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रांजल की पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल भी टूट गया था। इस कारण पुलिस ने पहले तो अज्ञात में मर्ग कायम कर लिया। इसके बाद मोबाइल सिम के आधार पर जानकारी निकाली। करीब 12 बजे परिजनों को जानकारी लगी तो वे इंदौर आए और पोस्टमार्टम कराया। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि घटना स्पीड ब्रेकर पर बाइक फिसलने के कारण हुई है। यदि फुटेज में कोई और कारण आता है तो उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।