Sat, Dec 27, 2025

फ्लैट में लगी आग में जलकर संदिग्ध हालातों में युवक की मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
फ्लैट में लगी आग में जलकर संदिग्ध हालातों में युवक की मौत

Indore -Youth Dies in Suspicious Circumstances :  इंदौर के खुड़ैल इलाके की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से धुआँ निकलते देख जब मृतक का भाई ऊपर आया तो हैरान रह गया, उसके फ्लैट में आग लगी थी, दरवाजा अंदर से बंद था, किसी तरह दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुसे लेकिन तब तक अंदर कमरे में युवक दम तोड़ चुका था।

नशे का आदी था मृतक  

इंदौर की खुड़ैल इलाके में यह हादसा रविवार शाम को हुआ, जिस वक़्त फ्लैट में आग लगी उस वक़्त इस घर में मरहने वाली महिला ऊपर छत्त पर कपड़े सुखाने गई थी, उनका छोटा बेटा अंदर ही फ्लैट में था, अचानक लोगों ने फ्लैट से धुआँ निकलते देखा तो हैरान रह गए, आग देखकर लोग ऊपर भागे। इसी बीच मृतक का बड़ा भाई अमित श्रीवास्तव देवगुराड़िया के पास नीलगिरी अपार्टमेंट के परिसर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी में लगा था। उसे भी खबर पहुंची वह भी अपने घर पहुंचा, लोगों के साथ मिलकर सबने आग बुझाने की कोशिश करते हुए जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर छोटा भाई जल रहा है। कमरे में अंदर आशीष पुत्र उमेश श्रीवास्तव (38 साल) कमरे में जल रहा था। पानी डालकर आग को बुझाया गया। अमित और उसके पड़ोस के लोग आशीष को तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान आशीष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था दो साल पहले ही वह सागर से यहाँ शिफ्ट हुआ था फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई।