इंदौर। मध्य प्रदेश में पुलिस हिरासत में हो रही मौतों और घटनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन हालात बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला इंदौर के क्षिप्रा थाने का सामने आया है। जहां पुलिस ने मांगलिया चौकी में पूछताछ के लिए एक शख्स ने चौकी में ही एसिड पी लिया। घटना के तत्कास बाद इंद्रीश नाम के शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। इस गंभीर लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस मामले में चौकी प्रभारी रविन्द्र भदौरिया,क्षिप्रा थाना प्रभारी मोहन जाट समेत आरक्षक सत्येंद्र को लाइन अटैच कर दिया गया है।
बता दें कि पुलिसकर्मी पीड़ित युवक को अवैध तौर पर थाने में रखकर पूछताछ कर रहे ते। पूछताछ से परेशान इन्द्रीश ने चौकी में रखा एसिड पी लिया । पुलिस अधिकारियों ने ही पीड़ित को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया है।