Bhopal : भोपाल में वन मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस मेले में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दल्ली, उड़ीसा, महाराष्ट्र आदि राज्यों के हर्बल उत्पाद और 6 देशों के वैद्य का निशुल्क परामर्श मिलने वाला है। खास बात ये है कि भोपाल में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन 20 दिसंबर से हो रहा है। इस आयोजन में 300 से ज्यादा स्टाल राज्यों के वन औषधि उत्पादों के लगाए जाएंगे।
वहीं यहां भारत के साथ नेपाल, भूटान, बर्मा, श्रीलंका और फिलीपींस के आयुर्वेद वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे। ये निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श देंगे। इसके अलावा 100 से ज्यादा वैद्य आमजन के लिए उपस्थित रहने वाले है। हर्बल उत्पादों में खास कर कच्चे माल से लेकर प्रसंस्कृत उत्पादों और इससे जुड़े तकनीक का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, इस वन मेले का आयोजन मध्य प्रदेश की वनोपजों की अमूल्य संपदा के प्रदर्शन, वनोपज प्रसंस्करणकर्ताओं, अनुसंधानकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने के लिए और मध्य प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता के प्रदर्शन के उद्देश्य से किया जा रहा है। दरअसल, लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा 2001 में इस मेले का आयोजन किया गया था। तब से ही इसका आयोजन किया जाता है।
इस मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला, गायन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, नुक्कड़ नाटक भी देखने को मिलते हैं। खास बात ये है कि यहां जनजातीय लोक नृत्य और लोक गीत भी करवाए जाते हैं। जानकारी मिली है कि इस बार कार्यक्रम में 21 दिसंबर को बैंबू म्यूकिल बैंड, 22 दिसंबर को कबीर कैफे, 23 दिसंबर को हास्य कलाकार सुनील पाल का शो, 24 दिसंबर को प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर का कार्यक्रम और 25 दिसंबर को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की प्रस्तुति होने वाली है।