Bharat Gaurav Yatra Train : अगर आप ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं वह भी एक साथ तो आपके लिए सुनहरा मौका है। जी हां भारत गौरव यात्रा ट्रेन महाकालेश्वर समय 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाएगी। यह यात्रा 9 रात और 10 दिन की होगी। इस यात्रा का शुभारंभ 17 नवंबर से हो रहा है जो 26 नवंबर तक चलेगी। भारत गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें नाश्ता, खाना सब कुछ उपलब्ध रहेगा। चलिए जानते हैं यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारियां –
किन-किन ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन?
भारत गौरव यात्रा ट्रेन आपको महाकालेश्वर से लेकर औंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका देगी। अगर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए आप मध्यप्रदेश के अलावा अन्य शहरों से बुकिंग कर रहे हैं तो बता दे आप प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि स्टेशनों से बैठ सकते हैं। आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन में आपको स्लीपर श्रेणी की 767, एसी थ्री की 70 और एसी टू की कुल 49 बर्थ उपलब्ध रहेगी। जिनका किराया अलग-अलग है। ये यात्रा 9 रात और 10 दिन की रहेगी जो 17 नवंबर से 26 नवंबर तक की रहेगी।
भारत गौरव यात्रा ट्रेन का किराया
आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाने के लिए स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18950, एसी थ्री का 31800 और एसी टू का 42200 रूपये चार्ज कर रही है। यात्री के पास अगर पूरा पेमेंट नहीं है तो वह 919 रुपये की ईएमआई देकर भी सफर कर सकते हैं। यात्रा के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी के कार्यालय और बेवसाइट www.irctctourism.com से करवा सकते हैं।