Investors Summit Indore : जनवरी 2023 में इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। इस इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे। ऐसे में छोटी आईटी कंपनियां और स्टार्टअप को लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल, प्रदेश की ऐसी कंपनियों की तलाश की जा रही है जिनका आगे जाकर रूप बड़ा हो सकता है। इसको देख कर मध्यप्रदेश सरकार ने भी स्टार्टअप नीति बनाई है। यह इसलिए क्योंकि कंपनियों और स्टार्टअप को जल्द से जल्द सक्सेस मिल सके।
खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। वहीं दफ्तर के किराए में भी छूट देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में सिर्फ इंदौर की ही 50 आईटी कंपनी और स्टार्टअप के संचालक शामिल होने वाले हैं। मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारी इनसे सीधी बात कर रहे हैं। साथ ही इनकी जरूरत है फिर जानी जाएगी।
जिसमें जमीन फंडिंग और विदेशों से उत्पादों को निर्यात करने को लेकर बातचीत कर जरूरत के हिसाब से सरकार मदद करेगी। खास बात यह है कि अब तक 2 साल में 30 से ज्यादा स्टार्टअप और आईटी कंपनी को 1500 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है। इसके अलावा मेडिकल सेवा के लिए पांच करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है। लगातार इंदौर का स्थापक बड़ा होते जा रहा है। वहीं रोजगार भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए सरकार बड़ी कंपनियों के साथ छोटी कंपनियों का भी ध्यान रख रही है।
इसको लेकर इंदौर के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि ये ऐसा पहला मौका है कि देश-विदेश के निवेशक इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले हैं। इसमें आइटी कंपनियों और स्टार्टअप को जाना जाएगा। साथ ही प्रमुख उद्योगपतियों से मिलने का भी मौका सरकार संचालकों को देगी। ऐसे में अभी सरकार को कुछ ऐसे नामों की लिस्ट बना कर दी जा रही है जो कंपनियां भविष्य में यूनिकार्न बन सकती हैं।