Itarsi News: अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार और एसडीएम में झड़प, बात गिरफ्तारी तक पहुंची

Pratik Chourdia
Published on -
itarsi

इटारसी, राहुल अग्रवाल। विगत पांच माह से अतिक्रमण (encroachment) और मास्क (mask) पहनने के लिए लोगों को जागरूक (aware) करने का अभियान (campaign) चल रहा है। पर न व्यापारी (traders) मास्क पहन रहे हैं न अतिक्रमण हटाया जा रहा है। केवल जब कार्यवाही होती है तभी तक व्यापारी दुकान हद में रखता है। अधिकारियों के जाने पर बाजार वैसा ही अव्यवस्थित हो जाता है।

आज 11 बजे सायरन बजाने के बाद मास्क चेकिंग अभियान प्रारम्भ हुआ इसके बाद एसडीएम की ओर से पुलिस बल बाजार से अतिक्रमण हटाता हुआ भारत टॉकीज रोड पर पहुंचा। यहां इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक द्वारा रोड पर कूलर रख व्यापार किया जा रहा था। इतना ही नहीं दुकानदारों ने मास्क तक नहीं लगाया था। जिसपे एसडीएम ने आपत्ति जताई और समान अंदर रखने को कहा। इस पर उक्त दुकानदार ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया साथ ही एसडीएम से अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देने लगा।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News