हाईकोर्ट ने अधिवक्ता द्वारा पेश की गई जानकारी को लिया गंभरिता से, सरकार से मांगा जवाब, जानिए मामला

Gaurav Sharma
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत प्रदेश में सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों के पास कार्ड  है। सरकार (government) पात्र लोगों के कार्ड बनाने में रूचि नहीं दिखा रही है। हाईकोर्ट (highcourt) के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ (Bench of Chief Justice Sanjay Yadav and Justice Vijay Kumar Shukla) ने कोर्ट मित्र अधिवक्ता द्वारा पेश की गई जानकारी को गंभीरता से लेते हुए सरकार (Government) से जवाब (seek answer) मांगा है।

सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा युगलपीठ को यह भी बताया गया कि पूरे प्रदेश में पारित आदेश का परिपालन करते हुए कोरोना उपचार की रेट लिस्ट प्रदेश के सभी अस्पतालों में चस्पा कर दी गई है। परिपालन रिपोर्ट के रिकॉर्ड पर नहीं आने के कारण युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को निर्धारित की है।

प्रदेश के शाजापुर जिले स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधन के बिल की राशि का भुगतान नहीं होने पर वृद्ध मरीज को बेड से बांधकर रखा हुआ था। इस संबंध में अखबारों में फोटो सहित समाचार प्रकाशित हुए थे। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल ने 11 जून को एमपी हाईकोर्ट को पत्र लिखा था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय को भेजे गये पत्र में उस घटना को मानव अधिकारों का उल्लंघन बताया गया था।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भेजे गए पत्र की सुनवाई करते हुए युगलपीठ मामलें में कोर्ट मित्र की नियुक्ति करते हुए आर्थिक रूप से असक्षम लोगों के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल में निशुल्क मेडिकल सुविधा और उपचार के लिए गाइडलाइन निर्धारित करने केन्द्र और राज्य सरकार से सुझाव मांगे थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने युगलपीठ को बताया था कि कोरोना मरीजों से अस्पताल मनमानी राशि वसूल रहा है। इंदौर जिला प्रशासन ने कोरोना से उपचार के लिए निजी अस्पताल पूर्व निर्धारित दर से 40 प्रतिशत अतिरिक्त बेड चार्ज नहीं लेने के निर्देश जारी किये है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News