जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रियों को उतारा, जांच जारी

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो (Indigo) फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उनका सामान विमान के अंदर ही रखा गया।

Indigo flight emergency landing

Indigo flight emergency landing: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले विमान को अचानक आपात लैंडिंग (Emergency landing) के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान ने जबलपुर से उड़ान भरी थी लेकिन केवल सवा घंटे बाद ही नागपुर में लैंड करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइन ने इस आपात लैंडिंग का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

यह आशंका जताई जा रही है कि विमान की आपात लैंडिंग कुछ संदिग्ध सामान के कारण हुई है। रविवार सुबह 8:00 इंडिगो की फ्लाइट ने जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी, जिसमें करीबन 71 यात्री सवार थे। विमान को 9:40 बजे हैदराबाद में उतरना था लेकिन उसे 9:10 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

अधिकारी जांच में जुटे

इसी के चलते जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी इस मामले की जांच के लिए पहुंच गए हैं। विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों का सामान और मोबाइल फोन फ्लाइट के अंदर ही रखा गया। इसके बाद यात्रियों को बाहर उतार दिया गया। अब अधिकारियों द्वारा विमान की पूरी जांच की जा रही है। नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच चल रही है।

टॉयलेट में लिखा था ये मैसेज (Bomb Threat Message)

इंडिगो की मैनेजर हिना खान के मुताबिक विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू मेंबर ज्योतिस्मिता सैकिया ने टॉयलेट में नीली स्याही से लिखा एक मैसेज देखा, इस मैसेज में लिखा था “विस्फोट @9:00 पूर्वाह्न”। सैकिया ने इस मैसेज को देखने के तुरंत बाद पायलट को इस बारे में जानकारी दी, पायलट ने नागपुर एरिया ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

 

 

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News