10th 12th Exam: दो साल बाद होने जा रही ऑफलाइन परीक्षा की जान लें कोरोना गाइडलाइन

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। (10th 12th Exam) प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश व दुनिया में कोरोना काल के कोहराम की वजह से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना सभी शिक्षण संस्थाओं की प्राथमिकता बन गई थी। ऐसे में हर जगह जरूरी परीक्षाओं को ऑनलाइन ही लिया जाने लगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस महामारी के संक्रमण में पहले से कहीं हद तक कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश में 2 साल बाद पुनः ऑफलाइन परीक्षा होने जा रही है, जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें – जबलपुर हाईकोर्ट ने प्राचार्यों की नियुक्ति का मामला अपने अधीन लिया

17 फरवरी 2022 यानी आज से कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरूआत हो रही है तो वहीं 18 फरवरी 2022 से 10वीं के छात्र ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए परीक्षा की व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। मिली जानकारी से पता चला कि इस वर्ष मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग से 10वीं क्लास में 1,77,173 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं, तो वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,13,957 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।

यह भी पढ़ें – Betul News: पुलिस की टीम पहुंचने से पहले ही माफिया हुए रफूचक्कर

बतादें कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की लहर जबलपुर में भी देखी गई थी लिहाजा सुरक्षा को देखते हुए न सिर्फ पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई थी बल्कि परीक्षा भी घर बैठे ही देने का फैसला लिया गया था। अब जबकि संक्रमण में काफी हद तक कमी देखी गई है तो स्कूल खुल चुके हैं और परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो रही हैं, जबलपुर संभाग के सभी 8 जिलों में परीक्षाकेन्द्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत तैयार कर लिया गया है, बच्चों को परीक्षा केन्द्र में बैठने से पहले सैनेटाइज किया जा रहा है एवं मास्क को अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें – 17 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा के समय अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसके लिए अलग से क्लास रूप की व्यवस्था की गई है, उस रूम में परीक्षा पर्यवेक्षक भी अलग से होगा। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं फ्लाइंग स्काट भी बनाई गई है जो कि 10वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षा पर नजर बनाए रखेगी। चलिए एक नजर डालते हैं जबलपुर संभाग में कुल परीक्षार्थियों की संख्या पर

यह भी पढ़ें – राजगढ़ में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, बगैर परीक्षा के हम अंक सूची देने वाले नहीं

जबलपुर संभाग में कुल छात्रो की संख्या.
10वी- 177173
12वी- 113957

(1)जबलपुर:-
107 सेंटर, 10 संवेदनशील
छात्र
10वी- 29991
12वी- 19483

(2)बालाघाट:-
132 सेंटर, 3 सवेदनशील
10वी- 27570
12वी- 20063

(3) छिंदवाड़ा
159 सेंटर……5 अतिसंवेदनशील
10वी- 39783
12वी- 22643

(4) डिंडोरी
75 सेंटर, 7 अतिसंवेदनशील
10वी- 11580
12वी- 7671

(5)कटनी
101 सेंटर, 7 सवेदनशील
10वी- 18274
12वी- 11103

(6)मंडला
90 सेंटर, 1 अतिसंवेदनशील
10वी- 17447
12वी- 9606

(7) नरसिंहपुर
84 सेंटर, 1 संवेदनशील, 4 अतिसंवेदनशील
10वी- 16142
12वी- 10587

(8)सिवनी
80 सेंटर, 7 संवेदनशील, 1 अतिसंवेदनशील
10वी- 23386
12वी- 12801


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News