13 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन पर दान किये 11 हजार रूपये, 8 साल से कर रही थी बचत

जबलपुर/संदीप कुमार

कोरोना के दौर मे क्या बर्थडे और क्या सेलीब्रेशन। खास तौर पर बच्चो में इस बात के लेकर ज्यादा निराशा हो सकती है क्योंकि इन दिनों न तो कोई केक शॉप खुली है न ही नई ड्रेस ली जा सकती है। लेकिन पर जबलपुर में एक  छात्रा ने कोविड 19 के इस महामारी के दौर में अपने 13वें जन्मदिन पर सेलिब्रेशन की जगह डोनेशन को महत्व दिया।

ये हैं 13 साल की सृष्टि मेश्राम और इन्होने 5 साल की उम्र  से लेकर अब तक जमा की गई अपनी सारी बचत कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये दान दे दी है। करीब  8 साल में सृष्टि ने लगभग 11 हजार रूपये जमा किये थे और अपने जन्मदिन पर उन्होने 11 हज़ार का चैक रेड क्राॅस सोसायटी में जमा कराया।

इस नेक मकसद को लेकर सृष्टि ने पहले अपने पापा के सामने अपनी मंशा जाहिर की और उसे सुन पापा ने भी उसका हौसला बढ़ाया। जिसके बाद सृृष्टि ने ये पैसे कोरोना संकट के लिये दान कर दिये। 11 हजार का चैक देते हुए सृष्टि ने अपने जन्मदिन पर कलेक्टर भरत यादव का आशीर्वाद भी लिया। ये पहल उन तमाम बच्चों और टीनएजर्स के सामने एक नजी़र पेश करती है जिसमें वे अपना बर्थडे सेलीब्रेशन न कर पाने से दुखी हैं। इस तरह के उदाहरण हमारे सामने संवेदनशील भविष्य की तस्वीर खींचते हैं।