VIDEO: भारी बारिश के चलते खोले गए बरगी डैम के 15 गेट, निचले इलाकों में अलर्ट

15-gates-of-Bargi-Dam-opened-due-to-heavy-rain

जबलपुर| प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है तो सभी बड़े बांध लबालब हो गए हैं।  जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिस को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध प्रशासन ने आज दोपहर बांध के 21 गेट में से 15 गेट खोले है। बाँध के गेट खुलने का नजारा देखने के लोग यहाँ पहुंचे थे| एहतियातन नर्मदा की डाउन स्ट्रीम वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट को औसतन 1.46 मीटर तक खोल गया है। बांध से 3 हजार 265 क्युमेक पानी की निकासी की जा रही है । जिस समय बांध के गेट खोलेे गए उस समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था। और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News