Fri, Dec 26, 2025

Jablapur News: नर्मदा नदी में डूबने से 2 की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Jablapur News: नर्मदा नदी में डूबने से 2 की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Jablapur News : जबलपुर में भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल और बीजेपी कार्यकर्ता नारायण भाई के नाती सत्यम की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, आज सुबह 10 बजे की है। जब अतुल और सत्यम सहित 5 लड़के घाट गए थे, जहां नहाने के दौरान सत्यम नदी के बहाव में आकर डूबने लगा तो अतुल उसे बचाने गया। दोनों ही बहते-बहते गहरे पानी में चले गए।

परिवार में छाया मातम

जिसके बाद प्रत्याशियों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होमगार्ड की सेना के साथ रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाल। फिलहाल, बॉडी का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट