35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता, उत्तर रेलवे की टीम बनी ओवरऑल विजेता

सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये गयें।

BHOPAL NEWS :  जबलपुर रेलवे स्टेडियम में 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति  में दो फाइनल मैच खेले गये। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये गयें।

खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग

खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक बंदोपाध्याय ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है, जो हम सभी के जीवन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। खेलों का आयोजन सामाजिक एकता भी स्थापित करने में सहायक सिद्ध होता है। मुख्य अतिथि शोभना बंदोपाध्याय द्वारा शांति के प्रतिक गुब्बारों को आकाश में छोडा गया तथा भव्य आतिशबाजी के साथ 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का समापन किया गया।

61 किग्रा भारवर्ग में पश्चिम मध्य रेल बनी विजेता :-

पुरूष वर्ग के 61 किग्रा भारवर्ग का फाइनल मैच पहलवान शिवमान (पश्चिम मध्य रेलवे) एवं पहलवान वनवारी (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के मध्य खेला गया जिसमें पहलवान शिवमान ने वनवारी को 07/06 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। महिला वर्ग का मैच खेला गया जिसमें पहलवान शिवानी (उत्तर पश्चिम रेलवे) ने पहलवान कविता (उत्तर पश्चिम रेलवे) को 12/04 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे ने 22 अंको के साथ प्रथम, रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने 20 अंकों के साथ द्वितीय तथा उत्तर पूर्व रेलवे ने 07 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगताओं में रिचपाल सिंह, रविन्द्र कुमार,अमित कुमार, शिवकुमार यादव तथा गगन चक्रवर्ती के द्वारा रैफरी की भूमिका निभाई।

35 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 के दौरान विजेता रहे खिलाडियों के नाम :-

महिला वर्ग :-

1) सभी क्रिग्रा भारवर्ग (फ्रीस्टाइल)- शिवानी (उत्तर पश्चिम रेलवे) का प्रथम एवं कविता (उत्तर पश्चिम रेलवे) का द्वितीय स्थान रहा।

पुरूष वर्ग :-

1) 57 क्रिग्रा भारवर्ग (फ्रीस्टाइल)- निवास सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) का प्रथम स्थान रहा।
2) 61 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) शिवमान (पश्चिम मध्य रेलवे) ने प्रथम, वनवारी (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय तथा सुरेन्द्र सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3) 65 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) लोकश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने प्रथम एवं अमित (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
4) 70 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) – नवीन (उत्तर रेलवे) ने प्रथम, नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय, प्रीतम (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) एवं राजीव गौंड (उत्तर पूर्व रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5) 74 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) नवीन (उत्तर रेलवे) ने प्रथम , ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय एवं युदिष्ठर (उत्तर रेलवे) तथा राजू यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6) 79 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) – जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने प्रथम, ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय एवं रविकुमार (उत्तर रेलवे) तथा आशीष (उत्तर रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
7) 86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) – नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने प्रथम, दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय एवं धर्मेन्द्र (उत्तर रेलवे) तथा सज्जन सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
8) 92 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) अनिल (उत्तर रेलवे) ने प्रथम, दादा जाधव (मध्य रेलवे) ने द्वितीय, अमित एवं विनित मलिक (उत्तर रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
9) 97 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल)- हरदीप सिंह (उत्तर रेलवे) ने प्रथम, वीरेन्द्र कुमार (उत्तर पष्चिम रेलवे) ने द्वितीय एवं हरमीत (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10) 125 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल)- बसंत (पश्चिम रेलवे) ने प्रथम, कर्मवीर (पश्चिम रेलवे) ने द्वितीय एवं प्रदीप (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News