महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने श्रद्धालुओं का जत्था जबलपुर से होगा रवाना

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के उज्जैन में कल 11 अक्टूबर को महाकाल के लोक लोकार्पण कार्यक्रम होना है, जिसमें बाबा महाकाल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियां शामिल होगी। जबलपुर से भी श्रद्धालुओं का जत्था आज रात रवाना होगा, जत्थे में महिलाएं-पुरुष शामिल हैं जो कि कलश में मां नर्मदा का जल लेकर उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें…. इस दीवाली फीकी रहेगी पटाखों की धमक, सुप्रीम कोर्ट की ने जारी की गाइडलाइंस

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि आज उज्जैन जाने से पहले श्रद्धालु कचनार सिटी मंदिर में एकत्रित हुए और नर्मदा जल से भरा नर्मदा कलश रखा। सचिन गुप्ता ने बताया कि जबलपुर से तकरीबन 35 श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं जो कि कल 11 अक्टूबर को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मां नर्मदा के जल को भी क्षिप्रा नदी में विसर्जित किया जाएगा। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जबलपुर से जा रहे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। उज्जैन रवाना होने से पहले जबलपुर में सभी श्रद्धालुओं ने कचनार सिटी स्थित बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और भगवान से कामना की है कि देश-प्रदेश में खुशहाली हमेशा बनी रहे। उज्जैन में 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur