Fri, Dec 26, 2025

Jabalpur News: सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Jabalpur News: सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News : मध्यप्रदेश में इन दिनों आगजनी की घटना काफी ज्यादा हो रही है। इसी कड़ी में जबलपुर- नागपुर हाईवे के मानेगांव में रविवार की देर रात एक कार में अचानक से आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। जिसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाई और पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई है। फिलहाल, इसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

जांच जारी

बरगी थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात करीब 12 बजे अचानक ही एक खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। फिलहाल, कार के मालिक और आग लगने की वजह पता नहीं लग पाई है। जिसके लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट