Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आज रात करीब ढाई बजे विक्षिप्त युवक ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि युवक ने हाथों में लोहे की रॉड लेकर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर हमला कर दिया और उसे तोड़ने लगा। जिससे मौके पर मौजूद यात्री भयभीत होकर वहां से भाग गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लिया।

युवक भी हुआ घायल
रेलवे कर्मचारियों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक युवक ने पूरे टिकट काउंटर को नुकसान पहुंचा चुका था। इस घटना में कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य सामग्री नष्ट हो गई, जिससे रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, युवक में इस दौरान घायल हुआ है।
RPF ने दी जानकारी
आरपीएफ थाना प्रभारी आरके मंसूरी ने बताया कि वायरलेस पर सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक युवक हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास कई अवैध रास्ते बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग स्टेशन परिसर में घुस आते हैं। रेलवे प्रशासन कई बार इन रास्तों को बंद करने और ऐसे लोगों को स्टेशन से बाहर निकालने की कार्रवाई कर चुका है, लेकिन वे बार-बार स्टेशन में प्रवेश कर जाते हैं। फिलहाल, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
संदीप कुमार, जबलपुर