Sat, Dec 27, 2025

जरा सी लापरवाही मासूम पर पड़ी भारी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
जरा सी लापरवाही मासूम पर पड़ी भारी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में जरा सी लापरवाही एक मासूम की जान ले गई, दरअसल जबलपुर के बरगी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबटी में रहने वाले लिख्खो आदिवासी के 3 साल के मासूम ने खेलते खेलते मैं सिक्का निगल लिया जो उसके गले में जा फंसा, मासूम की अटकती साँसे देखकर माता-पिता उसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों के पास दौड़े लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया, मासूम को खो देने के गम में परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।

यह भी पढ़ें… जब लग जाए लू, तो करें यह घरेलू उपाय

यह हादसा उस वक़्त हुआ जब मासूम अपने पिता के साथ अपने घर से बरेला जा रहा था, घर से निकलते वक़्त उसके हाथ में सिक्का था परिजनों की नजर इस सिक्के पर नहीं पड़ी, रास्ते में हालते चलते अचानक मासूम ने वो सिक्का अपने मुहं में डाल लिया, थोड़ी देर बाद मासूम को उल्टियां होने लगी और वह बेहोशी की हालत में जाने लगा यह देख कर पिता ने तुरंत चिकित्सकों से संपर्क किया लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो वह उसे लेकर बरगी लौट गया और वहां स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी गले में सिक्का अटक जाने के कारण बच्चे की सांस नली अवरुद्ध हो चुकी थी जिसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया, बच्चे की मौत से परिजन सदमे में है।