जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाइओवर का सीमेंट का एक हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में शनिवार की देर शाम हुए हादसे में लोगों की जान बाल बाल बच गई, हालांकि घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, बताया जा रहा है, मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का निर्माण जबलपुर में किया जा रहा है। शनिवार शाम को निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था। इसी बीच नागपाल गार्डन मदनमहल के समीप चल रहे निर्माण कार्य के वक्त सीमेंट से बने पुल को चढ़ाते वक्त कुछ हिस्सा अचानक नीचे गिर गया जिसमें वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ें… सतना में दर्दनाक हादसा, आग में जलने से दादी सहित पोता और पोती की मौत

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पीएचई अधिकारी सहित तमाम जिम्मेदार पहुँच गए। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना को लेकर अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से बात नहीं की है। गौरतलब है कि जबलपुर से रानीताल तक फ्लाइओवर बनने  जा रहा है। जिसका काम तेजी से चल रहा है, फिलहाल हादसे के वक़्त निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पास की भी ट्रेफिक गुजर रहा था, लेकिन गनीमत रही की हादसे में काम कर रहे या सड़क से गुजर लोग बच गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur