Jabalpur News: सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग, स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बुझाई गई आग

Jabalpur News : जबलपुर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक से आग लग गई, कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से इसपर काबू पाया। पढ़ें यहां पूरी खबर...

Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर में गढ़ा थाना अंतर्गत शारदा चौक के पास एक कार में अचानक से आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। जिसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाई और पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल, कार में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा जारी है।

Jabalpur News: सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग, स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बुझाई गई आग

कार के मालिक श्रीराम खत्री ने बताया कि, उन्होंने हमेशा की तरह मार्बल शोरूम के बाहर आज भी कार खड़ी कर शोरूम के अंदर गए थे। कुछ देर बाद स्थानीय नागरिक ने सूचना दी कि उनकी कार में से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद वह वहां पहुंचे तो देखा कि कार आग की चपेट में है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट