Jabalpur – ऑटो चालक की पीटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार, निकाला गया जुलूस

Gaurav Sharma
Updated on -
jabalpur auto driver beaten accused arrested

जबलपुर,संदीप कुमार। बीते दिन जबलपुर (Jabalpur) ऑटो चालक की हुई पिटाई को लेकर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर (Jabalpur) की अधारताल थाना पुलिस ने दो आरोपरियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधारताल थाना पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका अधारताल से लेकर जयप्रकाश नगर तक जुलूस भी निकाला गया।

वहीं पूरे मामले को लेकर जबलपुर (Jabalpur) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि कल हुए पूरे घटनाक्रम के यह दो मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन के साथ हैं। दोनों ही आरोपी वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दो मुख्य आरोपी पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur SP Siddharth Bahuguna)  ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दोनों ही आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़े- ऑटो चालक को बीच सड़क बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, दो के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि अभिषेक और चंदन जबलपुर के कुख्यात बदमाश है। इन दोनों ही आरोपियों के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा हत्या-हत्या के प्रयास और धमकी देने के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल जबलपुर पुलिस,क्राइम ब्रांच और साइबर के साथ में मिलकर फरार दोनों ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इधर पुलिस गिरफ्त में आए दोनों ही आरोपी अक्षय और मनोज दुबे का पुलिस ने अधारताल से लेकर जयप्रकाश नगर तक जुलूस भी निकाला।

 

ये था पूरा मामला –

बीते दिन एक ऑटो चालक के द्वारा स्कूटी सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद घायल महिला ने अपने होने वाले पति और उनके साथियों को फोन करके घटना स्थल पर बुलाया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरोपियों ने बिना कुछ पूछ ताछ किए ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा को बेरहमी से मारना शुरु कर दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News