जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में दवाओं का स्टॉक कर उसे अवैध तरीके से बेचने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। लिहाजा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज प्रशासन ने स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर दवाओं के स्टॉक का मिलान किया।
एसडीएम-ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस पहुँची दवा बाजार
जबलपुर के शास्त्री ब्रिज और सिविक सेंटर स्थित थोक दवा दुकानों में एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया, ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे के साथ पुलिस की टीम एक साथ मौके पर पहुँची और वहां रखे स्टॉक का मिलान किया। प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कोरोना काल मे उपचार संबधित दवाओं के स्टॉक को रखा जा रहा है जिसकी शिकायत पर आज प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच की।
दोपहर में हुई कार्रवाई
दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर दवा दुकानों में रखे स्टॉक का मिलान कर रहे हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर कितने दवा दुकानदारों ने कोरोना संबधित दवाओं का अवैध स्टॉक कर रखा था।