अभिनेता सैफ और शर्मिला टैगोर को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत, देखिए क्या है मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। भोपाल के कोहेफिजा की जमीन बेचने के मामले में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर उनके पुत्र सैफ अली खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कोर्ट ने उनकी रिव्यू याचिका स्वीकार कर ली है जिला प्रशासन ने उनकी जमीन के दोनों और के रास्ते बंद कर दिए थे जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

यह भी पढ़े.. ग्वालियर में शनिवार को विशाल ड्रोन मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री Scindia ने कही बड़ी बात

भोपाल वीआईपी रोड पर रैलिंग और फुटपाथ बनने से शर्मिला और सैफ की भोपाल के कोहेफिजा स्थित जमीन पर पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है, इस मामले में अपना पुराना आदेश रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने रिव्यू याचिका स्वीकार कर ली है, जानकारी के मुताबिक भोपाल में कोहेफिजा के खसरा नंबर 80 की जमीन है जो कि शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान के नाम पर है, जिला प्रशासन ने वीआईपी रोड के लिए दोनों तरफ रैलिंग लगाकर फुटपाथ बना दिए, जिसके चलते जमीन तक पहुंचने के रास्ते बंद हो गए थे, इसी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी,


About Author
Avatar

Harpreet Kaur