निवेशकों को लुभाने में जुटा प्रशासन, अब संभाग स्तर पर करेगा इन्वेस्टर मीट

जबलपुर।

प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने निवेशको को प्रदेश की तरफआकर्षित करने के लिए हाल ही में इंदौर में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया था। मैग्नीफिसेंट प्रदेश के लिए तो उपलब्धि भरा रहा पर संस्कारधानी में किसी भी निवेशक ने निवेश करने पर रुचि नही दिखाई।यही वजह है कि अब  जल्द ही जबलपुर में संभाग स्तर की इन्वेस्टर मीट का आयोजन करने की तैयारी शुरू की जा रही है जिससे कि देश भर के निवेशको का ध्यान जबलपुर के और भी हो।इंदौर में हुई इन्वेस्टर मीट में करीब 130 उद्योगपति गोल्ड कैटेगरी तो वहीं 700 उद्योगपति ग्रीन कैटेगरी के शामिल हुए पर जबलपुर का दुर्भाग्य ऐसा की एक भी उधोगपति ने जबलपुर में उद्योग लगाने पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि जिले में औद्योगिक निवेश के लिए जबलपुर संभाग दिल खोलकर निवेशकों का इंतज़ार कर रहा था पर किसी ने भी जबलपुर में उधोग के लिए रुचि नही दिखाई यही वजह है कि अब जल्द ही जबलपुर में संभाग स्तर की इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।जबलपुर कलेक्टर की माने तो जबलपुर शहर बहुत ही विकसित है,यहां पर ट्रेन की सुविधा के साथ एयर कनेक्टिविटी  भी है।जिले में पर्योत्त मात्रा में जमीन भी है जो कि निवेशकों के लिए बहुत ही उपयुक्त होगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News