जमीन पर उतरे अधिकारी, कलेक्टर के साथ संभागायुक्त ने किसानों से की वन टू वन चर्चा

after-change-the-government-office-reaching-on-ground

जबलपुर | प्रदेश में सरकार बदलते ही अधिकारियों ने अपने कामो में तेजी ला दी है।कल तक जो  संभागायुक्त ऑफिस में बैठे नजर आते थे आज वो धान खरीदी केंद्रों का जायजा ले रहे है। जबलपुर संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी आज कलेक्टर छवि भारद्वाज के साथ एक दर्जन से ज्यादा खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण की शुरुआत आरछा और नुनसर केंद्र से की । अवस्थी ने खरीदी केंद्रों पर धान का विक्रय करने आये किसानों से भी चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि खरीदी केंद्रों पर उन्हें कोई समस्या तो नहीं आ रही । सभी किसानों ने खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर सन्तोष भी व्यक्त किया । 

किसानों ने संभागायुक्त को बताया कि पहले उन्हीं किसानों की धान की तुलाई हो रही है जो पहले अपनी फसल लेकर  खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं।संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान किसानों से खरीदी गई धान की अपने सामने तुलाई करवाई। उन्होंने खरीदी गई धान के भंडारण और परिवहन में तेजी लाने के तुरंत निर्देश दिए।कमिश्नर ने खरीदी केंद्रों पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि किसानों से एफ ए क्यू धान ही खरीदी जाए । उन्होंने किसानों की सहूलियत के लिए खरीदी केंद्रों पर छन्ना और पंखों की उपलब्धता के निर्देश भी दिए अधिकारियों को दिये है साथ ही । श्री अवस्थी ने किसानों से भी आग्रह किया कि खरीदी केन्द्रों पर धान लाने के पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।अपने दौरे के दौरान कमिश्नर अचानक उड़ना में शासकीय प्राथमिक शाला स्थित एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य का जायजा भी लिया । उन्होंने शाला में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News