जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर पुलिस के हाथ ऐसा आरोपी चढ़ा है जो लोगों को ब्रांडेड कंपनी की ऑइल बोतलों में लूज ऑयल भरकर बेचता था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हनुमानताल थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लूज आयल, ब्रांडेड कंपनियों के आयल के डिब्बे सहित अन्य सामान जप्त किया है। हाल ही जबलपुर पुलिस अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी कि शहर में मोटर रिपेरिग दुकानों में नकली ऑइल बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद जब जाकिर होटल के सामने आनंद नगर मे रहने वाला शाहिद खान के घर छापा मारा तो खुद पुलिस कर्मी भी वहाँ का हाल देखकर हैरान रह गए, शाहिद अपने घर के बाजू मे शटर लगी दुकान से लूज आईल को ब्राडेड आईल के डिब्बों मे भरकर लोगों को बेच रहा था।
यह भी पढ़ें… टीकमगढ़ : डंपर ने स्कूटी को पीछे से मारी मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो दुकान के अंदर 2 ड्रम, 2 केन में लगभग 356 लीटर लूज आईल भरा हुआ तथा 1 ड्रम खाली, 2 खाली केन, ड्रम से आईल निकालने वाली हाथ मशीन तथा भरे हुये सर्वो 4-टी आईल, कैस्ट्राल, के.एन.ई पावर एक्टिव, एस.के.जी. पावर के 58 डिब्बे भरे हुये तथा विभिन्न कंपनियों के 475 खाली डिब्बे एवं 540 नग ढक्कन आदि रखे हुये मिले जिनके सम्बंध में जब पुलिस ने पूछताछ की आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं पाया। साथ ही ऑइल बेचने का कोई लायसेंस भी आरोपी के पास नहीं मिला।
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अलग अलग मिस्त्रियों की दुकान से अलग-अलग कम्पनियों के उपयोग किये हुये खाली डिब्बों केा लेकर खाली डिब्बों में लूज आईल भरते हुये पैक कर कम्पनियों का ब्रांडेड आईल बताकर महंगे दामों मे बेच देता है। शाहिद खान के कब्जे से लूज आईल एवं ब्रांडेड कम्पनियों के भरे तथा खाली डिब्बे एवं बिक्री के नगद 1500 रूपये भी जब्त किए गए। आरोपी से और पूछताछ की जा रहाई है।