रैपिस्ट ने जमानत पर बाहर आते ही शहर में “भैया इस बैक” के लगवाए पोस्टर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेप केस में फंसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नेता शुभांग गोटिया को हाई कोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद शुभम गोटिया ने शहर में “भैया इस बैक” के पोस्टर लगा दिए, पीड़ित युवती हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची जहां सोमवार को इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ना सिर्फ शुभांग गोटियां को फटकार लगाई है बल्कि राज्य सरकार से जवाब भी मांगा है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में महिला आरक्षक के साथ रेप का मामला, फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना,जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए मकर संक्रांति पर शुभांग गोटिया के लगाए गए होर्डिंग “भैया इज बैक” पर सख्त नाराजगी जाहिर की है, सुप्रीम कोर्ट ने शुभम गोटियां को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना उसकी जमानत निरस्त कर दी जाए, सीजेआई एनवी रमना ने आरोपी के वकील से कहा है कि यह “भैया इज बैक” क्या है अपने भैया को कहिए कि एक हफ्ता अब सावधान रहें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur