एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में ओवैसी की पार्टी ने जबलपुर से भी उतारा प्रत्याशी, नामांकन दाखिल

Atul Saxena
Published on -
MP Election 2023

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इंदौर और बुरहानपुर के अलावा जबलपुर से भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर को टिकट दिया है जिन्होंने आज अपना नामांकन फार्म जमा किया।

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में ओवैसी की पार्टी ने जबलपुर से भी उतारा प्रत्याशी, नामांकन दाखिल

सोनकर ने कांग्रेस पर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाये 

नामांकन फार्म जमा करने के बाद गजेंद्र सोनकर ने कहा कि 2018 में कांग्रेस से मुझे टिकट मिल रहा था लेकिन मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया। इतना ही नहीं मेरे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज करवाए गए। इसके बाद से मैं काफी आहत हो गया था। इस दौरान जब मैं असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई तो उन्होंने मेरी समस्या सुनी और उसके बाद फिर पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया।

AIMIM प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाये आरोप 

एआईएमआईएम के प्रत्याशी गजेंद्र सोनकर ने कहा कि इन निश्चित रूप से पूर्व विधानसभा की सवा दो लाख जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी और चुनाव भी जीत आएगी। गजेंद्र सोनकर ने यह भी कहा कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टी पूर्व विधानसभा की जनता को चलने का काम करते आ रही है। इस विधानसभा में आज भी लोग शिक्षा से महरूम हैं, रोजगार नहीं मिल रहा है और गरीबी दिन प्रतिदिन पनप रही है।

AIMIM प्रत्याशी का मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के इन प्रत्याशी से 

गजेंद्र सोनकर ने यह भी कहा कि अगर पूर्व विधानसभा की जनता मुझे चुनाव जिताती है तो निश्चित रूप से मैं शिक्षा और रोजगार के लिए काम करूंगा। बता दें कि पूर्व विधानसभा से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री अंचल सोनकर को टिकट दिया है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News