ऑटो चालक बीच सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया यह काम

Jabalpur- Auto Drivers Dance on the Road : जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो चालक को अपना जन्मदिन सड़क पर खड़े होकर, डांस करते हुए महंगा पड़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ऑटो चालकों को लट्ठ लेकर खदेड़ दिया। मामला रविवार की रात का है जब ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ पहले तो बीच सड़क पर केक काटा और उसके बाद फिर जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद ऑटो चालक अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर ही नाचने लगा।

पुलिस ने खदेड़ा 

स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और ऑटो चालकों को वहां से खदेड़ दिया। ऑटो चालक के डांस करने और पुलिस को खदेड़ने का एक वीडियो भी अब सामने आया है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। वही घटना को लेकर पुलिस ने हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति अगर आइंदा से इस तरह का कृत्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News