जबलपुर जिला चिकित्सालय में बैक्टीरियल फंगस वाला स्लाइन चढ़ाया गया मरीजों को, जांच में हुआ खुलासा

Jabalpur Victoria Hospital Bacterial Fungus Sline : मध्यप्रदेश के जबलपुर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है स्वास्थ्य विभाग की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। यहाँ जिला चिकित्सालय में मरीजों को लगाने के लिए आई आइबी फ्लूड लिक्विड सोडियम कम्पाउंड की बोतलों में खतरनाक बैक्टीरियल एंडोटाक्विन फंगस पाया गया है, यह खुलासा तब हुआ जब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विक्टोरिया चिकित्सालय से स्लाइन का सैम्पल लिया, इस सैम्पल को जबलपुर में जांचा गया जहां यह अमानक पाया गया जिसके बाद इसे कोलकत्ता भेजा गया और यहाँ भी इसे अमानक करार दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ा। विक्टोरिया अस्पताल में यह स्लाइन कई मरीजों को चढ़ाया भी गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। अमानक रिपोर्ट मिलने के बाद अब आइबी फ्लूड सप्लाई करने वाली धार की कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह मामला तब सामने आया 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur