कभी भी खोले जा सकते है बरगी बांध के गेट, लोगों से नर्मदा के घाटों से दूर रहने की अपील

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर बरगी बांध का जलग्रहण क्षेत्र बारिश होने की वजह से गुरुवार 16 सितम्बर की शाम तक कि स्थिति में बांध का जल स्तर 422.05 मीटर हो गया है, बांध प्रबंधन द्वारा बांध के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है, बांध में जलस्तर बढ़ने पर देर रात कभी भी बांध के जलद्वार खोले जा सकते हैं, इसलिए सभी लोगों से अपील की गई है कि नर्मदा के तटों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें,रानी अवंती बाई लोधी सागर बांयी नहर प्रकोष्ठ के अधीक्षण यंत्री डी.एस ठाकुर ने बताया कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है, उन्होंने बताया कि बरगी बांध के ऊपरी तटीय इलाकों से बांध में फिलहाल पानी की आवक कम हुई है,इसलिए बांध में पानी की आवक पर नजर रखी जा रही है, बरगी बांध का जलस्तर बढ़ने पर गेट खोले जायेंगे।

विराट कोहली ने की कप्तानी छोड़ने की घोषणा, T20 World Cup के बाद नहीं रहेंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान

गेट खोलने पर नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में एक मीटर से डेढ़ मीटर तक जलस्तर बढ़ने की संभावना है, इसलिए नर्मदा के तट में रहने वाले सभी लोगों से नर्मदा के तट से सुरक्षित दूरी बनायें रखने का आग्रह किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न होने पाये। फिलहाल इस साल जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में ज्यादा बारिश न होने की वजह से इस बार बरगी बांध के गेट खोलने की स्थिति अब तक नहीं बनी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur