जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट धुंआधार पूरी दुनिया में मशहूर है, पर और यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक नर्मदा की जलधारा देखने के लिए भी आते हैं। पर कई मर्तबा यहां पर आए पर्यटकों की जरा सी लापरवाही उनकी जान ले चुकी है। लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते हैं। एक अलग ही धुन के पीछे लोग पागल हैं, वो है यूनिक पिक लेने की चाहत और खुद को जिगर वाला साबित करना। लेकिन लोगों को यह समझना जरूरी है कि यह जानलेवा होने के साथ साथ आपके परिवार के लिए जिंदगी भर का जख्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें – Russia Ukraine Crisis: भारत यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा
दरअसल में जबलपुर के भेड़ाघाट धुआंधार में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कि एक परिवार अपने मासूम को नर्मदा किनारे धुआंधार में खड़ा कर फोटो ले रहा है। भेड़ाघाट में गहरा पानी होने के बावजूद यह परिवार अपने मासूम की जान जोखिम में डालते हुए उसे पत्थरों के बीच खड़ा कर रहा है। इतना ही नहीं माता पिता जिस पत्थर पर ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं वहां पर उन्होंने अपने मासूम को खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली कोर्ट ने आप के पांच नेताओं को तलब किया
ऐसा नहीं है कि इस तरह की तस्वीर कोई पहली मर्तबा सामने आ रही है वह आए दिन यहां पर इस तरह की वीडियो आप देख सकते हैं बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और पुलिस यहां पर कभी भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद नहीं रहती। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि पर्यटकों की जान उनकी स्वयं के हवाले होती है।