चुनाव से पहले जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, अवैध हथियार खरीद फारूक के अलावा बड़ी घटना को अंजाम देनें की फिराक में थे आरोपी

Jabalpur News : विधानसभा चुनाव के पहले जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। अंदेशा है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देनें की फिराक में थे, पर उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गढा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जगत ठाकुर अपने साथी मगन तिवारी, मिथलेश पाण्डे के साथ मिलकर अवैध फायर आर्म्स की शहर एवं देहात क्षेत्र मे बेच रहा है, साथ कोई बड़ी घटना को भी अंजाम देनें की फिराक में है। पुलिस को पता चला कि जगत ठाकुर एंव मगन तिवारी गढ़ा क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान के पास सौदाबाजी करने लिये खड़े है। सूचना पर थाना गढ़ा पुलिस द्वारा बड्डा दादा मैदान मे दबिश दी गयी, जहां दो व्यक्ति खडे दिखे और पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा।
अन्य संबंधित खबरें -
पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम जगत सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी प्रभात स्कूल के सामने रविदास नगर बड़ा पत्थर, थाना रांझी, एवं मगन तिवारी उम्र 67 वर्ष निवासी आई.एस.बी.टी केे पास संचार नगर, थाना विजय नगर बताया। तलाशी लेने पर जगत सिंह ठाकुर के कब्जे से 4 पिस्टल एवं 12 कारतूस तथा मगन तिवारी के कब्जे से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये दोनों को थाने लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो जगत सिंह ठाकुर द्वारा फायर आर्म्स लाकर क्षेत्र में खितौला निवासी मिथलेश पाण्डे को 2 पिस्टल एवं 4 कारतूस तथा राम राज चौधरी को 1 पिस्टल , 2 कारतूस उसके पास होना बताया था। मिथलेश पांडे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बेरली थाना खितौला, एवं राम राज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी एसएस कालेज के पास, थाना खितौला, को भी गिरफ्तार कर उनके पास से बेची गई 3 पिस्टल एवं 6 कारतूस जप्त किए गए।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट