MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

जबलपुर का फ्लाईओवर बना रीलबाजों का हॉटस्पॉट, पुलिस ने की कार्रवाई

Written by:Sanjucta Pandit
जबलपुर का फ्लाईओवर ट्रैफिक कम करने के बजाय रीलबाजों और स्टंटबाजों का अड्डा बन गया है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 100 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की और 80 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।
जबलपुर का फ्लाईओवर बना रीलबाजों का हॉटस्पॉट, पुलिस ने की कार्रवाई

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर अब रीलबाजों और स्टंटबाजों का नया अड्डा बन गया है। बता दें कि इसे 1200 करोड़ रुपये की लागत से जबलपुर को सौगात के रूप में मिला था। जिस फ्लाईओवर को ट्रैफिक दबाव कम करने और लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था, वह इन दिनों सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शूटिंग लोकेशन बन गया है। यहां रोज़ाना रील्स बनाने, स्टंट करने और नशाखोरी जैसी गतिविधियों के वीडियो सामने आ रहे हैं।

फ्लाईओवर पर वायरल हुई रील्स में सबसे ज्यादा चर्चा किन्नर समुदाय की रील्स की हो रही है। एक वीडियो में तीन किन्नर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर फ्लाईओवर पर डांस करते नजर आते हैं। वहीं, दूसरी रील में एक किन्नर फिल्मी गाने पर एक्ट करती दिखाई दे रही हैं।

वीडियो वायरल

एक युवक ने आमिर खान की फिल्म पीके का गेटअप लेकर फ्लाईओवर पर गाड़ियों में उल्टा बैठकर रील बनाई। वहीं, दूसरी ओर कुछ युवकों ने बीच फ्लाईओवर पर डांस की रिहर्सल कर रील शूट की। एक डांसर ने तो यहां पहले ब्रेक डांस और फिर डिस्को डांस कर वीडियो बनाया, जिसे हजारों लोग शेयर कर रहे हैं। लगातार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, जो कि तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रहे हैं।

80 हजार का जुर्माना

जबलपुर पुलिस ने इन वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सभी वीडियो सौंप दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार की रात पुलिस ने अभियान चलाकर फ्लाईओवर पर रील बनाने और स्टंट करने वाले युवाओं पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान काटे और 80 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला। पुलिस का कहना है कि फ्लाईओवर पर इस तरह की लापरवाही न केवल यातायात के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क हादसों का कारण भी बन सकती है।

जबलपुर, संदीप कुमार