जबलपुर, संदीप कुमार। बिशप पीसी सिंह को जबलपुर EOW की टीम ने नागपुर एयरपोर्ट से सोमवार सुबह अभिरक्षा में लिया है, टीम ने बिशप पीसी सिंह से पूछताछ कर रही हैं। जबलपुर EOW की यह टीम आज शाम को ही बिशप पीसी सिंह को लेकर जबलपुर आएगी। गौरतलब है कि जमीनों के घोटाले और अपने पद के दुरुपयोग की शिकायत आने के बाद जबलपुर EOW की टीम ने बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय में छापा मारा था यहाँ टीम को करीबन डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा नकदी, डालर सहित करीबन 7 लग्जरी गाड़ियां और 17 से भी ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। बताया जा रहा है कि आरोपी को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लेने हेतु उसके विदेश से वापस आने और मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही थी और EOW मुख्यालय से सभी सम्बंधित एजेंसी से समन्वय किया जा रहा था। आरोपी के नई दिल्ली से बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर CISF के सहयोग से आरोपी को नागपुर एर्पॉर्ट से अभिरक्षा में लिया गया जिससे अभी EOW और अन्य एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : बिशप के घर छापे में मिली नकदी और विदेशी मुद्रा, कई जमीनों के मिले दस्तावेज
गौरतलब है कि जिस दिन छापे की यह कार्रवाई पीसी सिंह के घर में की गई थी उस वक़्त पीसी सिंह कार्यक्रम में शामिल होने जर्मनी गया था, हालांकि दो दिन बाद ही उसे वापस भोपाल लौटना था लेकिन वह वापस नहीं लौटा, EOW उसकी तलाश कर रही थी। EOW को जानकारी मिली कि बिशप नागपुर से कही और भागने की फिराक में है जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया। छापे की कार्रवाई के बाद पीसी सिंह को पद से भी हटा दिया गया है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लूयू) जबलपुर एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देशन में गठित टीम की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आए बिशप पीसी सिंह उर्फ प्रेमचंद सिंह के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 99 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर मामले अमानत में ख्यानत के हैं। इनमें छेड़छाड़, अवैध वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने सहित अन्य प्रकरण भी शामिल हैं। यह भी आरोप लगाए गए थे कि बिशप पीसी सिंह ने अपने सहयोगी पीटर बलदेव से मिलीभगत कर मिर्जापुर में दस करोड़ रुपये कीमती जमीन को बेच दिया था। इसके साथ ही मुंबई सहित अन्य शहरों में भी जमीनों के घोटाले में पीसी सिंह शामिल रहा है।